राजनांदगांव

कांग्रेस को डुबोने में अहम भूमिका रही - ओस्तवाल
16-Feb-2025 2:57 PM
कांग्रेस को डुबोने में अहम भूमिका रही - ओस्तवाल

राजनांदगांव, 16 फरवरी। पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल ने जारी बयान में कहा कि सत्ता के अहंकार में कांग्रेस को पूरी तरह से डुबोने में अहम भूमिका रही है।  

उन्होंने कहा कि जिस तरह से राजनांदगांव शहर में निगम के महापौर प्रत्याशी सहित पार्षदों की जो करारी हार हुई है, उसके पीछे कांग्रेस की महापौर रही हेमा देशमुख सहित जिन निर्वाचित कांग्रेस के पार्षदों को जो कांग्रेस पार्टी के संगठन के वरिष्ठ नेताओं और जमीनी कार्यकर्ताओं की जो उपेक्षा कर फूल छाप कांग्रेसियों और भाजपा के ठेकेदारों और दलालों को शहर की जनता आए दिन देख रही थी। 

उन्होंने कहा कि शहर की जनता ने खुला जवाब कांग्रेस की महापौर के सामने यह पेश कर दिया है। 
 


अन्य पोस्ट