राजनांदगांव

कलेक्टर ने की योजनाओं की समीक्षा
14-Feb-2025 4:27 PM
कलेक्टर ने की योजनाओं की समीक्षा

राजनांदगांव, 14 फरवरी। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन और लक्ष्य पूर्ति की समीक्षा की। उन्होंने वित्तीय और भौतिक लक्ष्यए पूर्ति करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने समय-सीमा के लंबित प्रकरण की समीक्षा करते कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने विभागों में लंबित प्रकरणों का निराकरण अविलंब करें। कलेक्टर ने बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन में निर्धारित लक्ष्य अनुसार प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर   विजेन्द्र सिंह पाटले, जिला पंचायत सीईओ भारती चन्द्राकर आदि उपस्थित थे।


 


अन्य पोस्ट