राजनांदगांव
आयुक्त ने की राजस्व की समीक्षा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 फरवरी। नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में पूर्व डिमांड एवं वर्तमान डिमांड के विरूद्ध राजस्व वसूली के निर्देश दिए। जिससे वित्तीय वर्ष समाप्ति के माह अंत तक शत-प्रतिशत वसूली की जा सके।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने बैठक में समस्त सहायक राजस्व निरीक्षकों से वार्डवार वसूली की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप वसूली नहीं हो पा रही है। चूंकि वर्तमान में स्थानीय निर्वाचन के कारण भी वसूली प्रभावित हुई है, लेकिन अब वित्तीय वर्ष समाप्ति के लिए डेढ माह शेष है, जिसे ध्यान मेें रखकर वसूली करना है। उन्होंने कहा कि क्यूआर कोड के माध्यम से भी वसूली करनी है। इसके लिए बहुत जल्द मशीन की व्यवस्था जा रही है। जिससे तुरंत पावती दी जा सकेगी। उन्होंने कहा कि कुछ वार्डों की वसूली अच्छी हो रही है, किन्तु कुछ वार्डों की वसूली कम है, जिसमें तेजी लाएं। उन्होंने समस्त सहायक राजस्व निरीक्षकों से कहा कि वे अपने-अपने प्रभारित वार्ड के राजस्व उप निरीक्षकों से प्रतिदिन प्रात: डिमांड की जानकारी लें एवं डिमांड के विरूद्ध वसूली की समीक्षा करें। साथ ही बड़े बकायेदारों के पास स्वयं जाकर वसूली करना सुनिश्चित करें। उन्होंने राजस्व उप निरीक्षकों से कहा कि वसूली में किसी भी प्रकार की परेशानी या अन्य कोई परेशानी होने पर अपने सहायक राजस्व निरीक्षक को जानकारी दें।
आयुक्त विश्वकर्मा ने कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है, शासन लक्ष्य के अनुरूप वसूली किया जाना है, इसलिए सभी जी जान लगाकर वसूली करना सुनिश्चित करें। राजस्व कार्यालय में भी करों का भुगतान लें, क्योकि संबंधित वार्ड प्रभारी के नहीं रहने से करदाता भटकते हैं और करों का भुगतान करने में असुविधा होती है, जिसे ध्यान में रखकर सभी वार्डों की कार्यालय मे भी राजस्व कर लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि टीम बनाकर वसूली करें, बड़े बकायेदारों तथा दुकानदारों के पास जाकर वसूली करें, वसूली में किसी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने सभी बकायेदारों से अपील करते कहा है कि अपने सभी बकाया करों का भुगतान कर अधिभार से बचे। बैठक में उपायुक्त मोबिन अली, सहायक राजस्व अधिकारी जगीनराम चंद्रवंशी सहित समस्त राजस्व निरीक्षक, राजस्व उप निरीक्षक एवं सहायक राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे।


