राजनांदगांव

मधुसूदन की एकतरफा होगी जीत-भाजपा
12-Feb-2025 3:47 PM
मधुसूदन की एकतरफा  होगी जीत-भाजपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 12 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव व वार्डों में लड़ रहे भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के लिए एकतरफा जीत का दावा करते भाजपा मीडिया सेल ने बड़ा मतदान प्रतिशत के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।

भाजपा मीडिया सेल प्रभारियों योगेशदत्त मिश्रा, अशोक लोहिया व अमर लालवानी ने कहा कि मतदान को लेकर मतदाताओं में बेहद उत्साह परिलक्षित हो रहा था। खासकर महिलाएं लोकतंत्र में वोट के महत्व को पहचानते लंबी-लंबी लाईनों में लंबा इंतजार करते देखी गई।  शहर के लगभग हर हिस्से में मतदान का प्रतिशत अच्छा रहा। भाजपा के बूथों में जहां कार्यकर्ताओं व नागरिकों की भीड़ दिखाई पड़ी थी, वहीं विरोध में लड़ रहे प्रत्याशियों के बूथों में उपस्थिति नगण्य दिख रही थी। मीडिया सेल प्रभारियों ने महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव सहित वार्डो में भाजपा के प्रत्याशियों के बड़े बहुमत के साथ जीतने की बात कहते कहा कि पिछले एक वर्ष में राज्य सरकार जिस तरह से मोदी गारंटी की योजनाओं को धड़ाधड़ प्रारंभ किया, महिला-बहनों को महतारी वंदन योजना से नवाजा तथा समाज के हर वर्ग के लिए जिस तरह से सामाजिक सुरक्षा की योजनाएं प्रारंभ की।

उससे स्थानीय निकाय में भारतीय जनता पार्टी की एकतरफा बढ़त दिखाई दे रही है।


अन्य पोस्ट