राजनांदगांव

चुनाव में बड़े अंतरों के साथ मिलेगी विजयश्री -मधुसूदन
12-Feb-2025 3:44 PM
चुनाव में बड़े अंतरों के साथ  मिलेगी विजयश्री -मधुसूदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 12 फरवरी। भाजपा महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव ने मंगलवार सुबह से ही अपने निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों व वार्डों में घूम-घूमकर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया। वहीं उनसे मिल रहे नागरिकों से समर्थक का आग्रहपूर्वक निवेदन भी कर  रहे थे।

वे अपने दौरे के पहले चरण में ग्रामीण क्षेत्रों के लगे वार्डों हल्दी, सिंगदई, मोहड़, मोहारा, नंदई इत्यादि क्षेत्रों का भ्रमण किया, फिर अपना रूख श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों शंकरपुर, तुलसीपुर, चिखली, कौरिनभाठा, पेंड्री, स्टेशनपारा और गौरीनगर की तरफ गए। दोपहर बाद शहर के मध्य क्षेत्र के घनी बस्तियों में व्यापक दौरा कर कार्यकर्ताओं व नागरिकों से मिलने का लगातार क्रम जारी रहा। भाजपा मीडिया सेल के अनुसार शहर के सभी हिस्सों का अवलोकन करने के बाद श्री यादव ने पार्टी के मीडिया सेल को बताया कि इस चुनाव में वह बड़े अंतरों के साथ विजयश्री हासिल कर रहे हैं।

 श्री यादव ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए सम्मानित मतदाताओं का आभार प्रकट करते कहा कि नागरिकों ने लोकतंत्र में अपनी आस्था प्रकट करते उत्साहपूर्वक मतदान किया। इसके लिए आभारी हूं। साथ ही लोकतांत्रिक पर्व को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में योगदान देने वाले निर्वाचन अधिकारी, पुलिस प्रशासन एवं निर्वाचन में लगे हुए सभी अधिकारी- कर्मचारियों का धन्यवाद किया और नागरिकों के सहयोग व समर्थन के लिए आभार प्रकट किया।


अन्य पोस्ट