राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 फरवरी। घर में घुसकर पीड़ता को बेईज्जत करने की नियत से हाथ-बांह पकडक़र छेडख़ानी, सिर के बाल को काटकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी और मारपीट तथा मोबाइल को तोडऩे वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र जेल भेजने की कार्रवाई की। आरोपी को धारा 74, 115(1), 296, 323(4), 332(ब), 351(3) बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर न्यायालय भेजा गया।
पुलिस के अनुसार 10 फरवरी को प्रार्थिया ने लालबाग थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई क 10 फरवरी लगभग 11 बजे आरोपी द्वारा इनके घर के वेंटीलेशन को तोडक़र अंदर घुसकर बेईज्जत करने की नियत से हाथ-बांह पकडक़र छेडख़ानी कर प्रार्थिया के सिर के बाल को काटकर गाली-गलौज कर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर हाथ-मुक्का तथा हाथ में पहने चूड़ा से मारपीट किया और मोबाइल को तोड़ दिया। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 60/25 धारा 74, 115(1), 296, 323(4), 332(ब), 351(3) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस चौकी सुकुलदैहान द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल टीम गठित कर आरोपी कुलदीप 20 साल निवासी ग्राम खुडमुड़ी को 11 फरवरी को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया, जो न्यायालय के आदेश से जिला जेल राजनांदगांव भेजा गया।


