राजनांदगांव

फ्लाई ओवर पर ट्राला से ट्रक टकराया
12-Feb-2025 2:56 PM
फ्लाई ओवर पर ट्राला से ट्रक टकराया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 12 फरवरी। नागपुर से रायपुर जा रही एक ट्रक मंगलवार देर शाम अनियंत्रित होकर फ्लाई ओवर पर खड़े एक ट्राला से टकरा गया। इस घटना में ट्रक का सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं ट्रक चालक केबिन में फंस गया, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम को नेशनल हाईवे में फ्लाई ओवर में ट्राला में जेसीबी रखी वाहन के पीछे एक ट्रक जा टकराई। इस घटना में ट्रक चालक केबिन में फंस गया, जिसे पुलिस ने बाहर निकलने मशक्कत की। घटना के बाद फ्लाई ओवर में वाहनों की कतार लग गई थी।

बताया गया कि मंगलवार देर शाम नेशनल हाईवे फ्लाई ओवर नया बस स्टैंड के पास ट्राला में जेसीबी मशीन रखी हुई हालत में खड़ी ड़ी। इसी दौरान नागपुर से रायपुर जा रही ट्रक अनियंत्रित होकर उक्त ट्राला में जा घुसी। इस घटना में ट्रक का सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं ट्रक का चालक केबिन में फंस गया था। पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंची और ट्रक में फंसे चालक को बाहर निकालने मशक्कत की और उसे अस्पताल भिजवाया गया।


अन्य पोस्ट