राजनांदगांव

सुरगी में मना मातृ-पितृ पूजन
11-Feb-2025 3:34 PM
सुरगी में मना मातृ-पितृ पूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 फरवरी।
स्वामी विवेकानंद युवा जागृति मंच के सदस्यों ने 10 फरवरी का मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम सुरगी में आयोजित किया गया। जिसमें  संस्था के संरक्षक संजय शर्मा, रितेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष जीवन साहू, सुरगी सरपंच आनंद साहू, उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन शहर अध्यक्ष एसके देवांगन द्वारा किया गया। बच्चों द्वारा पहले माता-पिता को आसन में बैठाकर फूल-माला पहनाकर, तिलक लगाकर आरती उतारी गई।  उक्त जानकारी  आदित्य पराते ने दी।
 


अन्य पोस्ट