राजनांदगांव

शिक्षक-अभिभावक बैठक में दी सुविधाओं की जानकारी
11-Feb-2025 3:32 PM
शिक्षक-अभिभावक बैठक में दी सुविधाओं की जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 फरवरी।
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के इतिहास विभाग में प्राचार्य डॉ. सुचित्रा गुप्ता के मार्गदर्शन में शिक्षक-अभिभावक बैठक आयोजित की गई। 
बैठक के प्रारंभ में विभागाध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र सिंह ने महाविद्यालय और विभाग में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्रदान की तथा बताया कि विभाग द्वारा राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर ऐतिहासिक भ्रमण आयोजन किया जाता है। जिससे छात्र-छात्राएं इतिहास में पढ़ाए जाने वाले चीजों को प्रत्यक्ष देख सके। विभाग द्वारा कैरियर काउंसलिंग के अंतर्गत इस वर्ष एसपी मोहित गर्ग, जिलाधीश संजय अग्रवाल तथा जिला पंचायत सीईओ  सुरूचि सिंह का व्याख्यान आयोजित किया गया था। जिससे विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की बारीकि से परीचित हो सके। 

प्राचार्य डॉ.सुचित्रा गुप्ता ने कहा कि महाविद्यालय के विकास में अभिभावक महत्वपूर्ण कड़ी होती है। उनके द्वारा दिए जाने वाले सुझावों पर महाविद्यालय अमल करने का प्रयास करेगा। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे महाविद्यालय परिवार के अंग हैं, जैसे वे अपने परिवार के होते हैं। 

अत: वो भी महाविद्यालय के विकास में अपनी सहभागिता दे। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि निरंतर अपने बच्चों के पठन-पाठन पर नजरे रखें। जिससे वे अधिक से अधिक अंक प्राप्त करे तथा प्रतियोगी परिक्षाओं में सफल होकर अपने माता-पिता तथा संस्था का नाम रोशन करें। 

बैठक में अभिभावक गीताबाई राठौर, बिरूलीनबाई, आशाबाई, खुशाल मेश्राम, सिमरन भारती, कनक यादव, अमन यादव, श्री बंसोराना, शैलेष सहारे, कविता सहारे, योगेन्द्र सिन्हा, सच्यिानंद सोनकर, सुगेल श्याकर, स्वरूप देवांगन सहित अन्य अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रो.हिरेन्द्र बहादुर ठाकुर ने किया। इस अवसर पर डॉ. अजय शर्मा, हेमलता साहू के साथ ही विभाग की छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट