राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 फरवरी। नाबालिग को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगाने के फरार आरोपी को पुलिस ने 4 साल बाद गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।
पुलिस के अनुसार खैरागढ़ जिले के छुईखदान थाना प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेंदले के नेतृत्व में छुईखदान थाना के अपराध क्रमांक 321/2020 धारा 363 भादवि के प्रकरण में विवेचना के दौरान सायबर सेल केसीजी की मदद से कॉल डिटेल एवं सीडीआर प्राप्त कर अपहृता को भिलाई से बरामद कर एक फरवरी को परिजन को सुपुर्द किया गया। आरोपी घासी चंदेल केकराजबोड खैरागढ़ घटना के बाद से फरार था, जिसे 10 फरवरी को आरोपी घासी चंदेल को हिरासत में लेकर अपराध सदर की धारा 363, 366, 376, 376(2), (ढ), 109, 176, 212 भादवि, 4, 6, 17 पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जिसे न्यायालय के आदेशानुसार ज्युडिशियल रिमांड पर सलोनी खैरागढ़ जेल भेजा गया।


