राजनांदगांव

अब अटल घोषणा पत्र को पूरा करेगी भाजपा- विजय
08-Feb-2025 3:26 PM
अब अटल घोषणा पत्र को पूरा करेगी भाजपा- विजय

कांग्रेस के घोटाले के खिलाफ बसंतपुर में शर्मा ने भरी हुंकार

राजनांदगांव, 8 फरवरी।  प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री  विजय शर्मा ने बसंतपुर में आयोजित सभा में भाजपा महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव एवं वार्ड क्र. 42 के पार्षद प्रत्याशी अमृता मोहन सिन्हा, वार्ड क्र. 40 के पार्षद प्रत्याशी खेमिन राजेश यादव एवं वार्ड नंबर 46 के पार्षद प्रत्याशी हेमंत शेखर यादव के पक्ष में आयोजित सभा को संबोधित करते कांग्रेस के खिलाफ  हुंकार भरी।

श्री शर्मा ने भूपेश सरकार के काले कारनामों का चि_ा खोलते बताया कि जैसे केंद्र में मनमोहन सिंह सरकार ने घोटाले पर घोटाले किए, वैसे ही भूपेश सरकार ने शराब घोटाले में 2000 करोड़ का घोटाला किया और युवाओं की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया। कोयला घोटाले में भी खुले रूप से भ्रष्टाचार किया गया। साथ ही युवाओं का भविष्य बनाने आयोजित पीएससी परीक्षा में भी भारी भ्रष्टाचार हुआ, प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही सीबीआई जांच शुरू हो चुकी है। जिसकी जांच चल रही है, कुछ आरोपी जेल में है और कुछ जल्द ही जेल जा सकते हैं। महादेव एप की जांच भी चल रही है। श्री शर्मा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में और शराब वितरण के प्रक्रिया में जो भूपेश सरकार ने घोटाला किया था, इसलिए उस प्रक्रिया को दूर करते विष्णुदेव साय सरकार ने पारदर्शी प्रक्रिया का सहारा लिया। जिससे भ्रष्टाचार दूर हो सके।

श्री शर्मा ने कहा कि सुशासन के रूप में विष्णुदेव साय सरकार ने ने मोदी गारंटी की तहत सरकार बनते ही अपने पूरे वादे निभाए, महतारी वंदन योजना का विशेष जिक्र करते उन्होंने कहा कि 12वीं किस्त जारी हो चुकी है और यह योजना बंद नहीं होगी। नारी सशक्तिकरण के रूप में यह योजना चलती रहेगी। उन्होंने कहा कि अटल घोषणा पत्र में नजूल भूमि के जो पट्टाधारी को भू-अधिकार पत्र दिया जाएगा और महिला के नाम से संपत्ति में 25 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी।

उन्होंने अटल घोषणा पत्र की योजनाओं को बताते कहा कि जिस तरह से मोदी गारंटी योजना को पूर्ण किया गया, इस तरह अटल घोषणा पत्र भी शत-प्रतिशत पूरा किया जाएगा। विजय शर्मा ने पार्षद प्रत्याशियों एवं महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव को भारी मतों से जीतने का आह्वान किया। 

इसके पूर्व चुनाव संयोजक एवं पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने सभा को संबोधित करते कहा कि विगत 5 वर्षों में राजनांदगांव का विकास कांग्रेस ने रोक दिया था, आपके आशीर्वाद से आज डबल इंजन की सरकार बन चुकी है। आने वाले 5 साल तक तेजी से विकास करना है तो वार्ड का विकास जरूरी है, इसलिए वार्ड के अंतिम व्यक्ति को भाजपा के कमल निशान में वोट देकर जिताए और महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव को आशीर्वाद के संकल्प के साथ यहां से जाए। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गोलू गुप्ता ने  युवा मोर्चा के अपने पुराने साथी विजय शर्मा का अभिनंदन किया और स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम का संचालन तरुण लहरवानी और आभार प्रदर्शन युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोनू बहादुर ने किया।
 


अन्य पोस्ट