राजनांदगांव
ईवीएम का रेंडमाईजेशन, प्रतीक चिन्ह आबंटित
08-Feb-2025 3:25 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 7 फरवरी। मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले के स्थानीय निर्वाचन के अंतर्गत जिले के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक प्रणव मिश्रा की उपस्थिति में नगर पंचायत अं. चौकी के लिए उपयोग में आने वाले ईव्हीएम मशीनों का रेंडमाइजेशन किया गया। इसके साथ ही सामान्य पर्यवेक्षक की मौजूदगी में जिला पंचायत मोहला-मानपुर-अं. चौकी के अंतर्गत निर्वाचन लड़ रहे अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आबंटन किया गया। सामान्य पर्यवेक्षक मिश्रा ने जिला निर्वाचन कार्यालय को पूरी निर्वाचन प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन कार्य संपन्न कराने कहा है। इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि गण उपस्थित थे। सामान्य पर्यवेक्षक ने सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को सुचारू एवं पारदर्शी रूप से निर्वाचन कार्य को संपन्न कराने अपेक्षित सहयोग करने अपील किया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


