राजनांदगांव
सूचना के आधार पर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से किया बरामद
राजनांदगांव, 5 फरवरी। राजनांदगांव पुलिस ने आपरेशन मुस्कान के तहत 4 बालक, 21 बालिकाएं, 12 महिलाएं व 7 पुरूष कुल 44 गुम इंसान को एक माह में बरामद किया गया। आपरेशन मुसकान के तहत राजनांदगांव पुलिस द्वारा राजस्थान, भंडारा (महाराष्ट्र), नागपुर (महारष्ट्र), जबलपुर (मध्यप्रदेश), हैदराबाद (तेलंगाना) एवं छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में जाकर सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंपा गया। गुम बच्चों से मिलकर परिजनों में खुशी का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज राजनांदगांव दीपक कुमार झा के आदेशानुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन पर समस्त राजपत्रित अधिकारियों को आपरेशन मुस्कान के तहत गुम व अपहृत बालक-बालिकाओं एवं गुम इंसान की खोजबीन कर बरामद करने एवं आरोपियों के विरूद्ध त्वरित कार्रवाई करने कहे जाने पर एएसपी मुकेश ठाकुर एवं एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में अपने-अपने अनुविभाग में नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक, एसडीओपी डोंगरगांव दिलीप सिसोदिया, एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के नेतृत्व में राजनांदगांव जिले के विभिन्न थानों में दर्ज प्रकरणों पर विशेष रूचि लेकर थाना कोतवाली के 4 प्रकरण, बसंतपुर के 02 जिसमें 01 प्रकरण में गुम बालिका को राजस्थान से बरामद किया गया। सोमनी के 02 प्रकरण, लालबाग के 02 प्रकरण, डोंगरगढ़ के 07 प्रकरण जिसमें से 03 प्रकरणों 02 बालक, 01 बालिका को हैदराबाद, भंडारा (महाराष्ट्र), नागपुर (महाराष्ट्र), जबलपुर (मध्यप्रदेश) से बरामद किया गया। डोंगरगांव के 04 प्रकरण, बागनदी के 01 प्रकरण व छुरिया के 01 प्रकरण शामिल है।
इसी तरह थाना बसंतपुर के 01 प्रकरण में प्राथिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी नाबालिक पुत्री घर से गार्डन जा रही हूॅ कहकर निकली है, जो अब तक घर वापस नहीं आई है। पतासाजी के दौरान राजनांदगांव शहर के चौक-चौराहे के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, जिस पर अपहृता के रेल्वे स्टेशन राजनांदगांव की ओर जाते दिखाई दिया। उक्त संबंध में रेल्वे पुलिस से समन्यव स्थापित कर उक्त अपहृता बालिका कोटा (राजस्थान) रेल्वे स्टेशन पर मिलने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थाना बसंतपुर से टीम रवाना किया गया। कोटा (राजस्थान) में अपहृत को थाना वापस लाया जाकर अपहृता को उनकी माता को सुपुर्द किया गया।
इसी तरह थाना गैंदाटोला के 01 के प्रकरण में गुम बालिका को नाबालिक बालिका की एक बहन पहले ही अपने घर से शादी करके दिल्ली में रह रही थी जिसके पति के मोबाइल नंबर का नंबरों का एनालिसिस किया गया। जिसके आधार पर आंध्रप्रदेश में चल रहे मोबाइल नंबर का तकनीकी साधनों से पता लगाया गया कि उक्त नंबर नाबालिग द्वारा उपयोग किया जा रहा है और इसी के आधार पर थाना गैंदाटोला पुलिस द्वारा गुम बालिका को हैदाबाद (तेलंगाना) से दस्तायाब किया गया।
ओपी मोहारा के 01 प्रकरण में गुम नाबालिग बालिका की कायमी दिनांक से लगातार पता तलाश किया जा रहा था। पता तलाश के दौरान मुखबीर की सूचना पर 9 जनवरी 2025 को जबलपुर (मध्यप्रदेश) से बरामद किया गया है। अपहृता का महिला पुलिस अधिकारी से कथन लेख कराने पर आरोपी सागर मानिकपुरी उर्फ स्वरूप दास निवासी सनडोंगरी थाना कबीरनगर जिला रायपुर के द्वारा पीडि़ता को शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध स्थापित करना बताए जाने से आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार कर जेल दाखिला किया गया।
विगत एक माह में ऑपरेशन मुस्कान के तहत 04 बालक एवं 21 बालिक कुल 25 अपहृत नाबालिकों को बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। राजनांदगांव पुलिस ने तलाश कर उनके माता-पिता को सुपुर्द किया तो उनके मुरझाए चेहरे फिर से खिल उठे। जिले में ऑपरेशन मुस्कान जारी है। इसी प्रकार राजनांदगांव जिले के विभिन्न थानों में दर्ज प्रकरणों पर विशेष रूचि लेकर 12 महिला एवं 7 पुरूष कुल 19 गुम इंशान को अलग-अलग राज्य एवं छग के विभिन्न जिलों में जाकर बराबमद कर उनके परिजनों को सौंपा गया। जिससे उनके परिजनों में खुशी का माहौल है। गुम महिला/पुरूष के परिजनों द्वारा राजनांदगांव पुलिस को साधुवाद दिया गया।


