राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 फरवरी। तुमड़ीबोड़ इलाके के मचानपार क्षेत्र के नहर-नाली के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी को तुमड़ीबोड़ चौकी पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से शराब भी जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार 3 फरवरी को पुलिस चौकी तुमड़ीबोड़ को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध रूप से नहर-नाली के पास ग्राम मचानपार में शराब बिक्री कर रहा है।
सूचना पर घटनास्थल पहुंचकर घेराबंदी कर अवैध शराब क्रिी कर रहे योगेश गायकवाड़ उर्फ अज्जू ग्राम मचानपार को अभिरक्षा में लेकर कार्रवाई कारते आरोपी के कब्जे से एक प्लास्टिक बोरी में रखे 17 पौवा देशी शराब कीमती 1530 रुपए एवं आरोपी के कब्जे से बिक्री रकम 120 रुपए कुल 1650 रुपए को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध 34(1) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया।


