राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी व पूर्व सांसद मधुसूदन यादव का घर-घर पहुंचो अभियान के तीसरे दिन भी शुक्रवार को जारी रहा। जनसंपर्क अभियान के दौरान भाजपा प्रत्याशी का गली-मोहल्लों में स्वागत हुआ। इस दौरान वार्डों में पार्षद पद के प्रत्याशी श्री यादव के साथ रहकर जनसमर्थन की अपील कर रहे थे।
भाजपा मीडिया सेल के अनुसार श्री यादव ने नगर निगम के पूर्व में काबिज कांग्रेसी सरकार पर तीखा हमला करते कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान स्थानीय निकाय का भट्टा बिठा दिया, उसे दिवालियेपन की ओर खड़ा कर दिया। निगम की माली दशा अत्यंत खस्ता कर दी, परिस्थतियॉ इतनी विषमविष है कि दिन-रात शहर की सेवा में लगे सफाईकर्मी हो, चाहे निगम के अन्य कर्मचारी उन्हे महीनों से वेतन तक देने की क्षमता निगम की पूर्ववर्ती सरकार में काबिज लोगों के पास नहीं थी।
विकास के सारे कार्य पिछले पांच वर्षो से ठप्प रहे, विकास के नाम पर शहर में कांग्रेसियों ने एक ढेला भी खर्च नहीं किया।श्री यादव ने कहा कि अब समय आ गया है कि जब हम इस संस्कारधानी के समुचित विकास के लिये बीड़ा उठाने तैयार होकर महापौर सहित सभी वार्डों के पार्टी प्रत्याशियों को विजयी बनाकर शहर विकास के नए युग का सूत्रपात करें, ताकि हमारा शहर सुंदर, स्वच्छ व समुचित विकास का कीर्तिमान स्थापित कर सके।


