राजनांदगांव

बुजुर्गों ने जैन परिवार पर लगाए बाउंड्रीवाल तोडऩे का आरोप
01-Feb-2025 3:26 PM
बुजुर्गों ने जैन परिवार पर लगाए बाउंड्रीवाल तोडऩे का आरोप

‘छत्तीसगढ़’संवाददाता
राजनांदगांव, 1 फरवरी।
शहर के रिद्धी-सिद्धी कालोनी स्थित आधा दर्जन परिवार के जमीन के बाउंड्रीवॉल को जेसीबी से जमींदोज किए जाने के मामले में जमीन बेचने वाले जैन परिवार पर साजिश के तहत परेशान करने का आरोप लगाया है।  

शनिवार को एक प्रेसवार्ता पीडि़त आधा दर्जन बुजुर्गों ने जैन परिवार पर सीमांकन प्रक्रिया में बेवजह आपत्ति करने को धोखाधड़ी करार दिया है। प्रशासन  से कार्रवाई की मांग की गई है। जैन परिवार पर 38 से ज्यादा लोगों को भी अनावश्यक तौर पर परेशान करने का आरोप लगाया गया है।

प्रेसवार्ता में सुलोचना गनवीर, रमेश प्रसाद शुक्ला, सविता डे, महेश खोब्रागढ़े, श्रीमती रश्मि पांडे समेत अन्य लोगों ने जानकारी देते बताया कि 2002-03 में आठों खरीददारों ने बाउंड्रीवाल चौहद्दी की निशानदेही के लिए बनवाए थे। बयनामा रजिस्ट्री में जमीन को खरीददारों का दिखाया गया था और मौके पर खूंटा गाडक़र भूमि का कब्जा सौंपा गया था। इसके बाद जैन परिवार ने परेशान करने के उद्देश्य से सीमांकन में हमेशा अड़चने खड़ी की। सडक़े बनने में भी बाधा पैदा की। जिसके चलते पीडि़तों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जैन परिवार पर सामूहिक रूप से षडयंत्र करने का आरोप लगाते बताया कि जमीन बेचने और कब्जा देने के बाद से संगीता जैन, अर्चना जैन, मनोज जैन, मधुलता जैन, सुशीला जैन और रोहित जैन द्वारा सीमांकन में आपत्ति की जा रही है। प्रशासन इस पर कार्रवाई नहीं कर रहा है। रोहित जैन द्वारा 27-28 जनवरी की रात को जेसीबी से बाउंड्रीवाल तोड़वाया गया। पुलिस ने 28 जनवरी की शाम को जेसीबी को जब्त कर लिया और रोहित जैन के खिलाफ अपराध दर्ज किया है, लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हुआ है। 

पीडि़तों ने आरोप लगाया कि तेन्दूपत्ता व्यापारी अंकित जैन के नाम पर डराया-धमकाया जा रहा है। रोहित जैन एवं परिवार द्वारा खुलकर कहा जा रहा है कि अंकित जैन की ऊपर तक पहुंच है। उसके मर्जी के बगैर सीमांकन नहीं होगा। इस मामले को लेकर पीडि़तों ने और भी आरोप लगाए हैं। प्रशासन से भी कार्रवाई नहीं होने पर पीडि़तों की नाराजगी है।


अन्य पोस्ट