राजनांदगांव

महापौर अभ्यर्थियों को दो बार व्यय लेखा पंजी कराना होगा निरीक्षण
01-Feb-2025 3:23 PM
महापौर अभ्यर्थियों को दो बार व्यय  लेखा पंजी कराना होगा निरीक्षण

राजनांदगांव, 1 फरवरी। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत नगर पालिका निगम राजनांदगांव के महापौर पद के लिए निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन दाखिल करते समय रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा दिए गए लेखा संधारण रजिस्टर (प्रोफार्मा-क) में निर्वाचन व्यय का दिन-प्रतिदिन का लेखा बनाने एवं नाम वापसी की तारीख से मतदान की तारीख के बीच दो बार निर्वाचन व्यय संपरीक्षक के समक्ष निरीक्षण हेतु प्रस्तुत करना होगा। 

िनर्वाचन व्यय संपरीक्षक प्रज्ञा सिमनकर द्वारा निर्वाचन व्यय लेखा पंजी का प्रथम निरीक्षण 4 फरवरी एवं द्वितीय निरीक्षण 8 फरवरी को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक जिला कार्यालय राजनांदगांव के कक्ष क्रमांक 85 में किया जाएगा। अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथियों व निर्धारित समय व स्थान पर संधारित व्यय लेखा रजिस्टर, समस्त व्हाउचर, बैंक पासबुक एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज सहित स्वयं या अधिकृत अभिकर्ता के माध्मय से व्यय संपरीक्षक से निरीक्षण कराना आवश्यक है। 


अन्य पोस्ट