राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 जनवरी। शहर के बजरंगपुर नवागांव वार्ड में धान बेचकर लौट रही एक महिला से लूटपाट का मामला सामने आने के बाद आरोपियों का अब तक सुराग नहीं मिला है। घटना दो दिन पुरानी है।
बुधवार दोपहर को महिला तुमड़ीबोड़ सहकारी बैंक से रकम निकालकर लौट रही थी। उस दौरान बाईक में सवार दो युवकों ने छीनाझपटी की और मौके से फरार हो गए। चिखली पुलिस चौकी में घटना को लेकर अपराध दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक सुकुलदैहान की रहने वाली गौतहरिनबाई धान बिक्री के बाद रकम निकालने के लिए तुमड़ीबोड़ स्थित सहकारी बैंक पहुंची थी। बुधवार को रकम लेकर वह जब बस से राजनांदगांव पहुंची और शहर के भदौरिया चौक से सुकुलदैहान जाने ई-रिक्शा में सवार हुई। इसी बीच नवागांव के पास दो बाइक सवार पीछा करते हुए पहुंचे। महिला के हाथ में रूपए से भरे बैग को छीन लिया और फरार हो गए।
इस संबंध में चिखली चौकी प्रभारी संजय बरेठ ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि वारदात के बाद आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। फिलहाल ठोस सुराग नहीं है। महिला के बताए हुलिये के आधार पर आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।
बताया जा रहा है कि महिला ने रकम निकालने के बाद कई लोगों से रुपए की गिनती कराई। ऐसा अंदेशा है कि आरोपियों की महिला पर नजर जम गई और मौका देखकर घटना को अंजाम दिया।
पुलिस को शक है कि आरोपियों ने लूटपाट से पहले महिला की रेकी की। पुलिस जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने का दावा कर रही है।


