राजनांदगांव

सांसद ने रॉयल किड्स कान्वेंट के बच्चों को किया प्रोत्साहित
31-Jan-2025 3:30 PM
सांसद ने रॉयल किड्स कान्वेंट के बच्चों को किया प्रोत्साहित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 जनवरी।
रॉयल किड्स कान्वेंट में सांसद  संतोष पांडे ने बच्चों से  मुलाकात की और उनके साथ बातचीत की। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित किया और उनके भविष्य के लिए  शुभकामनाएं दी।

सांसद पांडे ने शाला की प्रशंसा करते कहा कि  रॉयल किड्स कान्वेंट शिक्षा, संस्कार और खेल के क्षेत्र में अग्रणी है। प्रबंधक संजय बहादुर सिंह मानवीयता के धनी हैं। वहीं प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल को वर्षों का शैक्षणिक अनुभव है और सदैव बच्चों के लिए तत्पर लगे रहते हैं। यहां के पूर्व छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बड़े-बड़े पद में आसीन हैं। आप लोगों को भी इन्हीं की तरह अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने व अपने सपनों को पूरा करने जुनून से काम करना होगा, जो लोग अपने जुनून नहीं खोते हैं। वहीं अपने लक्ष्यों को हासिल कर आगे बढ़ते हैं । बच्चों ने मंत्र मुग्ध होकर उनकी बातों को श्रवण किया। इसी कड़ी में राजकुमार लाल शंकर बहादुर सिंह  के प्रभावशाली व्यक्तित्व की प्रशंसा करते उन्होंने कहा कि डाक विभाग द्वारा उनके नाम का टिकट जारी करना उनके विराट व्यक्तित्व का परिचायक है।

इस अवसर पर शाला की अध्यक्ष डॉ. सविता जेबी सिंह, उपाध्यक्ष अशोक चौधरी, प्रशासक संजय बहादुर सिंह, मनीषा सिंह, बोर्ड मेंबर टीएस बग्गा, सावंत बहादुर सिंह, जन्मेजय बहादुर सिंह, श्रेयांश बहादुर सिंह, एकेडमिक डायरेक्टर अभिषेक खंडेलवाल, सीबीएसई प्राचार्य  एकता खंडेलवाल, सीजी बोर्ड प्राचार्य सुषमा शुक्ला, उपप्राचार्य ममता मिश्रा, बरसर आईके वैष्णव, एचएम सरिता सिंह, एक्टिविटी कल्चरल इंचार्ज अपर्णा वर्मा एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने सांसद को धन्यवाद ज्ञापित किया और उनके समर्थन की सराहना की। उन्होंने कहा कि सांसद का समर्थन और प्रोत्साहन बच्चों के भविष्य को आकार देने में बहुत महत्वपूर्ण है।
 


अन्य पोस्ट