राजनांदगांव

जनपद सदस्य के लिए रोशनी वैष्णव ने भरा नामांकन
31-Jan-2025 3:29 PM
जनपद सदस्य के लिए रोशनी वैष्णव ने भरा नामांकन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 जनवरी।
राजनांदगांव जनपद सदस्य पद के लिए रोशनी योगेन्द्र वैष्णव ने अपने समर्थकों के साथ तहसील कार्यालय पहुंचकर नामांकन फार्म जमा किया। 

वहीं क्षेत्र क्र. 7 से उमा वर्मा, क्षेत्र क्र. 12 मोहहीश धनकर, क्षेत्र क्र. 13 सुमन उइके, क्षेत्र क्र. 17 ललिता डोमार साहू, क्षेत्र क्र. 18 रोशनी वैष्णव,क्षेत्र क्र. 19 रोहित चंदाकर, क्षेत्र क्र. 20 पायल पार्वती साहू, क्षेत्र क्र.  22 आरती चेलक, क्षेत्र क्र. 25 खिलेश्वरी साहू ने भी अपना नामांकन जमा किया। 

इस दौरान युवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार, मधुबाला अंगेशवर देशमुख, जनक साहू, दिलीप वर्मा, रामलाल साहू, चैन साहू, सचिन साहू, देवेन्द्र साहू, तुकज साहू, चंपा चंदाकर, हेमंत साहू, लखन साहू, लक्ष्मी नारायण साहू, तेजेन्द्र वैष्णव, डामन वैष्णव, दिल्लू साहू, लिखन केशव हिरवानी, ओमप्रकाश साहू सहित अन्य लोग शामिल थे। 


अन्य पोस्ट