राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 जनवरी। मप्र निर्मित शराब को खंडहरनुमा मकान से पुलिस ने सूचना के आधार पर जब्त किया। पुलिस ने 5 कार्टून शराब समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने प्रकरण में शराब छोडऩे वाले अन्य आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। ज्ञात हो कि नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर डोंगरगढ़ एवं मोहारा पुलिस असामाजिक व नशा का कारोबार करने वालों पर नजर बनाए हुए हैं। डोंगरगढ़ एसडीओपी आशीष कुंजाम ने बताया कि नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट है। पुलिस ने सूचना के आधार पर खंडहरनुमा मकान में दबिश देकर मप्र की शराब जब्त की है।
पुलिस के अनुसार 30 जनवरी को मोहारा पुलिस को ग्राम रूवांतला निवासी अजीत वैष्णव द्वारा अपनी बुआ सुरेखा वैष्णव के खंडहर मकान में 5 खाकी रंग के कार्टून में मप्र निर्मित अंग्रेजी शराब अवैध रूप से बिक्री करने रखा हुआ है कि सूचना मिलने पर मोहारा पुलिस विधिवत कार्रवाई करते आरोपी अजीत वैष्णव ग्राम रूवांतला के घर एवं उसके संरक्षण के उसकी बुआ के खंडहर घर की तलाशी लिया गया। इस पर उसके बुआ के खंडहर घर में जिसका देखरेख अजीत वैष्णव करता था। जिसमें 5 खाकी रंग के कार्टून में मप्र निर्मित अंग्रेजी शराब 250 नग पौवा कीमती 33 हजार 750 रुपए मिला, जो आरोपी द्वारा छत्तीसगढ़ में नॉन ड्यूटी पेड शराब का अवैध रूप से शराब बिक्री करने के लिए शराब रखना पाए जाने से उक्त शराब को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
प्रकरण में शराब छोडऩे वाले अन्य आरोपी बिना नंबर के काला रंग की शीशे वाले स्कार्पियो के चालक नंदकिशोर उर्फ नीतू वर्मा उर्फ छोटे कट्टी निवासी मोहारा की पतातलाश की जा रही है।