राजनांदगांव

कार की ठोकर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
31-Jan-2025 3:01 PM
कार की ठोकर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 31 जनवरी। मोहला-मानपुर जिले के अंबागढ़ चौकी क्षेत्र में एक कार की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवकों की शिनाख्ती हो गई है। बताया जा रहा है कि कार काफी तेज गति में थी। ठोकर लगने से युवक मौके पर गिर गए। गंभीर चोट लगने के चलते दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन रास्ते में ही दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार देर शाम को  सेम्हरबांधा के रहने वाले सूरज सिन्हा (27 वर्ष) और ओमप्रकाश सिन्हा (31 साल) बाइक से अंबागढ़ चौकी गए थे। शाम लगभग 7 बजे दोनों जैसे ही ग्राम भनसुला के पास पहुंचे, विपरीत दिशा से आ रही कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गए। गंभीर हालत में चौकी के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट