राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 जनवरी। खैरागढ़ जिले के कद्दावर भाजपा नेता व अविभाजित राजनांदगांव जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 04 भूरभुसी क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार घोषित होने पर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है।
ज्ञात हो कि भूरभुसी क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं सहित जनता का विक्रांत के प्रति कार्यशैली व जनता के हर दुख-सुख में शामिल होने का फायदा चुनाव में देखने को मिल सकता है।
भाजपा से उम्मीदवार घोषित किए जाने पर विक्रांत ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव, सांसद संतोष पांडे का आभार जताते कहा कि पार्टी द्वारा किए गए निर्णय का स्वागत करते है व भाजपा सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में पिछले एक साल में राज्य की जनता के लिए अनेक फैसले लिए गए हैं। जिसमें प्रमुख रूप से गरीब परिवारों के 18 लाख रूके हुए प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की स्वीकृति प्रदान किया गया व किसानों को धान की कीमत में बढ़ोत्तरी के साथ महतारी वंदन योजना से विवाहित महिलाओं को एक हजार रुपए हर महीने देकर सशक्त बनाने का काम भाजपा सरकार कर रही है।
कांग्रेस पर कटाक्ष करते उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ झूठ बोलने का काम करती है व जनता के हित में कोई काम नहीं करती वो सिर्फ घोटाले करने के लिए योजना बनाती है, जिसे छत्तीसगढ़ की जनता ने पिछले पांच साल देखा है व विकास सिर्फ कागजों में करती है। कांग्रेस शासनकाल में युवाओं, किसानों व गरीब परिवार को सिर्फ ठगने का काम किया। जिसके चलते कई बड़े नेता जेल की हवा खा रहे हैं।
विक्रांत ने कहा कि आने वाले समय में खैरागढ़ जिले के सर्वांगीण विकास के व्यवस्थित तरीके से पूरे क्षेत्र के लिए विकास की कार्ययोजना तैयार किया जाएगा। वहीं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव व नगरीय निकाय चुनाव में बहुमत के साथ भाजपा को चुनने के लिए जनता का जबरदस्त उत्साह है व जनता भाजपा के समर्थित उम्मीदवार को प्रचंड बहुमत के साथ विजयी बनाएगी।