राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 जनवरी। इंटरसेप्टर वाहन से तेज रफ्तार 30 वाहन चालकों पर यातायात पुलिस ने कार्रवाई की। वहीं 07 शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार 28 एवं 29 जनवरी को एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन एवं एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में रक्षित निरीक्षक अरविंद साहू, निरी. अजय खेस एवं यातायात टीम द्वारा इंटरसेप्टर वाहन से नेशनल हाईवे पर कार्रवाई की गई। जिसमें ओवर स्पीड वाहनों में 30 प्रकरण, शराब सेवन कर वाहन चलाना 7 प्रकरण, दोपहिया वाहन में बिना हेलमेट 134 प्रकरण, चारपहिया वाहन में बिना सीट बेल्ट 15 प्रकरण, अन्य धाराओं में 14 वाहनों में कार्रवाई किया गया। मोटरयान अधिनियम के तहत कुल 200 वाहनों पर कार्रवाई कर 139100 रुपए जुर्माना वसूला गया। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। धारा 185 एमव्ही एक्ट शराब सेवन कर वाहन चलाना 7 प्रकरण माननीय न्यायालय पेश की जाती है। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। इंटरसेप्टर वाहन की मदद से अब यातायात पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर लगातार कार्रवाई करेगी।
यातायात पुलिस की आम लोगों से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करे, ओव्हर स्पीड एवं शराब सेवन कर वाहन न चलाएं, दुपहिया वाहन चालक हेलमेट लगाएं एवं चारपहिया वाहनों में सीट बेल्ट लगाएं, नियंत्रित गति में वाहन चलाएं एवं सुरक्षित रहें।