राजनांदगांव

अग्नि वीर वायु सेना भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीयन
30-Jan-2025 3:26 PM
अग्नि वीर वायु सेना भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 जनवरी।
भारतीय वायु सेना द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के अविवाहित पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों के लिए अग्नि वीर वायु सेना के पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। उम्मीदवार ऑनलाइन पंजीयन आवेदन हेतु भारतीय वायु सेना के वेबसाइट में 7से 27 जनवरी तक पंजीयन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता कक्षा 12वीं इंजीनियरिंग डिप्लोमा से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक एवं अंग्रेजी विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत होना अनिवार्य है। उम्मीदवार की जन्म तिथि 1 जनवरी 2005 से 1 जुलाई 2008 के मध्य होनी चाहिए। उम्मीदवार की न्यूनतम ऊंचाई 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए। उम्मीदवार को चयन हेतु कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, अनुकूलन दक्षता परीक्षण एवं चिकित्सा परीक्षण में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। ऑनलाइन परीक्षा के लिए 550 रुपया एवं जीएसटी शुल्क निर्धारित है। अधिक जानकारी के लिए वायु सेना की 


अन्य पोस्ट