राजनांदगांव

चाकू लहराना युवक को पड़ा महंगा, गिरफ्तार
30-Jan-2025 3:21 PM
चाकू लहराना युवक को पड़ा महंगा, गिरफ्तार

राजनांदगांव, 30 जनवरी। चाकू दिखाकर लोगों को डराने-धमकाने वाले आरोपी को छुईखदान पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी को आम्र्स एक्ट के तहत जेल भेजने की कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार छुईखदान थाना प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर  गेन्दले के नेतृत्व में आम रास्ते में आरोपी सोहन मंडावी उर्फ  गोल्डी 24 साल साकिन वार्ड नं. 03 कंडरापारा केसीजी द्वारा अपने हाथ में धारदार हथियार चाकू को लहराते वहां पर आने-जाने वाले व्यक्तियों को डरा-धमका चमका रहा था। जिससे आने-जाने वाले लोग भयभीत थे, जिसे हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जिसे आदेशानुसार ज्युडिशियल रिमांड पर सलोनी खैरागढ़ जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट