राजनांदगांव

जेबी सिंह हमारे कैप्टन थे- रमन रॉयल किड्स में रंगारंग वार्षिकोत्सव
30-Jan-2025 3:17 PM
जेबी सिंह हमारे कैप्टन थे- रमन  रॉयल किड्स में रंगारंग वार्षिकोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 जनवरी।
गुणवत्तायुक्त शिक्षण संस्थान रॉयल किड्स कॉन्वेंट राजनांदगांव में 28 जनवरी को डॉ. जेबी सिंह फाउंडर रॉयल किड्स कान्वेंट के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में फाउंडर्स-डे एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व छत्तीसगढ़ विधानसभा डॉ. रमन सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। डॉ. जेबी सिंह के साथ बीते पलों को याद करते उन्होंने कहा कि जयंत बहादुर हमारी टीम के कप्तान हुआ करते थे। हमने काफी अच्छा लंबा समय उनके साथ व्यतीत किया है। जयंत बहादुर सिंह काफी अनुशासित व्यक्ति रहे। सिंह परिवार का राजनांदगांव एवं छत्तीसगढ़ के शिक्षा जगत में उल्लेखनीय योगदान रहा है। पूज्य पप्पा लाल शंकर बहादुर सिंह के प्रभावशाली व्यक्तित्व की प्रशंसा करते उन्होंने कहा कि डाक विभाग द्वारा उनके नाम का टिकट जारी करना उनके विराट व्यक्तित्व का परिचायक है।

उन्होंने सिंह परिवार की मूल्यों के प्रति झुकाव की प्रशंसा की। कार्यक्रम में पप्पा एवं दादा जयंत बहादुर सिंह की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण, 1 मिनट का मौन रखने के पश्चात राष्ट्रगान का आयोजन हुआ। संस्था के विशाल परिसर में स्थित राम दरबार में पूजा-अर्चना की। इसके पश्चात संस्था के पूर्व छात्र मृणाल चौबे अंतरराष्ट्रीय हॉकी प्लेयर, ज्ञानेश्वरी यादव कॉमनवेल्थ ओलंपियन, डॉ. तौहिद मेमन एम्स रायपुर, डॉ . अनिमेष नरेंद्र गांधी प्रसिद्ध चिकित्सक, राजनांदगांव डॉ. निधिषा श्रीवास्तव मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव, डॉ. स्वर्णा सिंह फिजियोथैरेपिस्ट राजनांदगांव, आशुतोष प्रदीप मिश्रा टोरंटो कनाडा, डॉ. दीपक पटेल जबलपुर का सम्मान किया गया। रॉयल कॉलेज की प्रोफेसर इला सिंह को बेस्ट प्रोफेसर का अवार्ड दिया गया।

विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभा रखने वाले छात्र-छात्राओं तरुण साहू, लोक्ष जंघेल, रौनक पात्रे, केतुभ धमगेश, अंशी मिश्रा, अंजलि सरकार, अर्शवीर सिंह भाटिया, रवि वर्मा, पीण् चिन्मय राव, आशिका श्रीवास्तव, दिव्य साहू, संजना दुबे, दक्ष चौबे, मानवी साहू, काव्य तुरकर, आराध्या अग्रहरि, दिव्यांशु वर्मा, नंदिनी जगत, दुर्गेश कुमार, नीलम, सृष्टि शर्मा, श्रद्धा बिसेन, तन्मय मंडल, स्तुति मौर्य, श्याम सागर बंसी, फरहान शेख, पौरुष अग्रवाल, सुरभि क्षेत्री, गवाक्ष श्रीवास, शिवानी यादव, प्रणव खण्डेलवाल, अनन्या गुप्ता, दिव्या जैन, ब्रायन पॉल, निखार जैन, अमल चौबे, प्रार्थना साहू, आंचल स्वर्णकार, शैली अग्रहरि, तिजल साहू, लब्ध साहू, सौम्या शर्मा, तेजस देवांगन, अर्पिता अग्रहरि, कृष कुमार, पृथ्वी सिंह ठाकुर, निखिल कुल्हारे के साथ सभी टॉपर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

संस्था संचालन के दौरान डायरेक्टर संजय बहादुर सिंह को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड डा. रमन सिंह के कर कमलों से प्रदान किया गया । श्रेयांश बहादुर सिंह द्वारा मार्गदर्शित समस्त रंगारंग कार्यक्रमों ने दर्शकों को अंत तक बांधे रखा। इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ सविता जेबी सिंह, उपाध्यक्ष अशोक चौधरी, प्रशासक संजय बहादुर सिंह, सावंत बहादुर सिंह , जन्मेजय बहादुर सिंह, श्रेयांश बहादुर सिंह, एकेडमिक डायरेक्टर अभिषेक खंडेलवाल, सीबीएसई प्राचार्य एकता खंडेलवाल, सीजी बोर्ड प्राचार्य सुषमा शुक्ला, उपप्राचार्य ममता मिश्रा, बरसर आईके वैष्णव व शिक्षकगण एवं 3 से अधिक लोग शामिल हुए। शाला की हेड मिस्ट्रेस सरिता सिंह एवं को आर्डीनेटर रिया जैन ने कार्यक्रम का संचालन किया।

प्राचार्य अभिषेक खण्डेलवाल ने बताया कि रणवीर सिंह के पुत्र रुद्रप्रताप सिंह भी रॉयल किड्स के छात्र रहे हैं एवं देश के टाप एनआईटी त्रिचुरापल्ली से उन्होंने इंजीनियरिंग की है।


अन्य पोस्ट