राजनांदगांव

जिपं सदस्य के लिए एक ने भरा नामांकन, डेढ़ दर्जन ने लिया नाम-निर्देशन पत्र
30-Jan-2025 3:15 PM
जिपं सदस्य के लिए एक ने भरा नामांकन, डेढ़ दर्जन ने लिया नाम-निर्देशन पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 जनवरी।
त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 अंतर्गत अब तक जिला पंचायत सदस्य पद के लिए कुल 1 अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया है तथा कुल 39 अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया गया है। बुधवार को जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 1 अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया है। इसके अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य पद के लिए निर्वाचन क्षेत्र क्र. 12-गैंदाटोला हेतु चुम्मनलाल साहू ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया है। बुधवार को कुल 16 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया है। 

इसके अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य पद हेतु निर्वाचन क्षेत्र क्र. 1-पटेवा के लिए दीपकबाई, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 1-पटेवा के लिए किरण बारले, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 3- टेड़ेसरा के लिए अंगेश्वर देशमुख, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 4- सिंघोला के लिए देवकुमारी साहू, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 5 -अर्जुनी के लिए भोजेश्वरी साहू, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 5- अर्जुनी के लिए रीता नाहटा, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 6 - आसरा के लिए नीलम साहू, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 7- तुमड़ीबोड़ के लिए रामनाथ वर्मा, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 7- तुमड़ीबोड़ के लिए होमदत्त वर्मा, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 8- बेलगांव के लिए किरण साहू, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 9 - राका के लिए प्रभा साहू, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 9- राका के लिए प्रशांत कोड़ापे, निर्वाचन क्षेत्र क्र.12- गैंदाटोला के लिए किरण वैष्णव, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 12- गैंदाटोला के लिए कौशल कुमार साहू, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 13 - कुमर्दा के लिए प्रताप सिंह धावड़े, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 13- कुमर्रा के लिए कांति भंडारी ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया।
 


अन्य पोस्ट