राजनांदगांव

राजनांदगांव, 30 जनवरी। पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल ने छत्तीसगढ़ की जनता को संपत्ति कर में 50 प्रतिशत छूट की घोषणा की मांग मुख्यमंत्री से की है।
पूर्व पार्षद श्री ओस्तवाल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मांग करते कहा कि छत्तीसगढ़ की आम जनता के हितों को ध्यान में रखते नगरीय निकाय के जो चुनाव छत्तीसगढ़ में होने जा रहे हैं, उसमें छत्तीसगढ़ की आम जनता को इस महगांई के दौर को ध्यान में रखते जहां अनेक घोषणाएं लोकसभा और विधानसभा चुनाव में की गई, उसी तारतम्य में नगरीय निकाय के चुनाव में प्रदेश की जनता के हितैषी हैं तो तत्काल छत्तीसगढ़ की जनता को प्रदेशभर में संपत्ति कर जो शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जो वर्तमन में निर्धारित राशि है, उसमें एक अप्रैल 2025 से 50 प्रतिशत राशि की घरेलू एवं गैर-घरेलू सम्पत्ति कर मेें तत्काल छूट की घोषणा करते अपनी पार्टी के घोषण पत्र में इसे शामिल करें।