राजनांदगांव

पार्षद पद के 3 नाम-निर्देशन पत्र निरस्त
30-Jan-2025 3:11 PM
पार्षद पद के 3 नाम-निर्देशन पत्र निरस्त

230 अभ्यर्थियों का नाम-निर्देशन वैध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 जनवरी।
प्रेक्षक आईएएस जयश्री जैन, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल की उपस्थिति में रिटर्निंग ऑफिसर खेमलाल वर्मा द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत नगर पालिका निगम राजनांदगांव के महापौर पद के लिए प्राप्त 13 एवं पार्षद पद के लिए प्राप्त 233 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई। 

संवीक्षा में वार्ड क्र. 31 के पार्षद पद के लिए भाजपा से सोनिया सोनकर, वार्ड क्र. 31 के पार्षद पद के लिए निर्दलीय से ओमेश्वरी जंघेल, वार्ड क्र. 49 के पार्षद पद के लिए कांग्रेस से कोमल निषाद का नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य नहीं पाए जाने पर निरस्त किया गया। इसी तरह पार्षद पद हेतु प्राप्त 230 नाम निर्देशन पत्र वैध पाए गए। 


अन्य पोस्ट