राजनांदगांव

सफाई का हाल जानने आयुक्त ने किया भ्रमण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 जनवरी। शहर में बेहतर साफ-सफाई, प्रतिबंधित प्लास्टिक पर बैन लगाने, मलमा व अन्य सामान रख यातायात बाधित करने तथा कचरा फैलाने रोक लगाने नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा स्वयं शहर में सुबह घूम रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को उन्होंने सनसिटी, पुराना बस स्टैंड एवं जीई रोड में साफ-सफाई का जायजा लेकर झिल्ली-पन्नी का उपयोग करने तथा कचरा फैलाने पर कार्रवाई करने स्वास्थ्य अमला को निर्देशित किया। वहीं रेवाडीह कांजी हाउस का निरीक्षण कर सुचारू संचालन के निर्देश दिए।
सनसिटी में आयुक्त विश्वकर्मा ने सफाई का जायजा लेकर कालोनीवासियों से रूबरू हो साफ -सफाई की जानकारी लेकर डोर टू डोर कचरा संग्रहण की जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा से कहा कि साफ-सफाई के अलावा कचरा संग्रहण के लिए गाड़ी बढ़ाएं। पुराना बस स्टैण्ड में सफाई का निरीक्षण कर बस स्टैंड व उसके आसपास प्रतिदिन साफ -सफाई करने, नाली निकाल कचरा उठाने निर्देशित किया। उन्होंने बजरंग होटल तथा बस स्टैंड के दुकानदारों व ठेला खोमचा वालों से दुकान सीमा में लगाने, झिल्ली पन्नी का उपयोग नहीं करने, कचरा नहीं फैलाने समझाईश दी। वहीं बजरंग होटल के बाजू महोबिया पान ठेला पर कचरा फैलाने 5 सौ रुपए जुर्माना लगाया गया। उन्होंने सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण कर साफ -सफाई रखने, पानी की पर्याप्त उपलब्धता रखने, पोताई कराने के निर्देश संचालक को दिए।
जीई रोड़ में साफ -सफाई देख आयुक्त ने आम्बेडकर चौक फ्लाई ओव्हर के नीचे होटल, ठेला खोमचा वालों को साफ -सफाई रखने अपना दुकान किनारे व्यवस्थित लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गंदगी फैलाने, झिल्ली पन्नी का उपयोग करने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। रेवाडीह में कांजी हाउस निरीक्षण के दौरान मवेशियों की संख्या की जानकारी लेकर छुडाने के दौरान शुल्क पर्ची की जानकारी लेकर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने संबंधित को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कांजी हाउस में साफ -सफाई रखा जावे और मवेशियों के लिए दाना-पानी की पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित करने कहा।