राजनांदगांव

दो दर्जन ठेला-खोमचा व चखना सेंटर से वसूला साढ़े 5 हजार जुर्माना
30-Jan-2025 3:09 PM
दो दर्जन ठेला-खोमचा व चखना सेंटर से वसूला साढ़े 5 हजार जुर्माना

6 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त

राजनांदगांव, 30 जनवरी। सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने सख्ती बरतते नगर निगम की टीम अभियान चलाकर प्रतिबंधित प्लास्टिक विक्रय एवं उपयोग करने वाले दुकानदारों पर प्रतिदिन कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में बुधवार को नगर निगम का स्वास्थ्य अमला मोहारा फ्लाई ओवर के नीचे अभियान चलाकर 24 ठेला खोमचा एवं चखना सेंटर पर कार्रवाई कर डिस्पोजल गिलास, चम्मच, पानी पाउच की जब्ती कर 5 हजार 4 सौ रुपए जुर्माना वसूल कर 6 किलो पालीथिन जब्त किया। 

आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने कहा कि पर्यावरण एवं मानव जीवन सहित पशु पक्षियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते शासन निर्देश के अनुक्रम एवं कलेक्टर व प्रशासक संजय अग्रवाल के निर्देश पर निगम का स्वास्थ्य अमला शहर में प्रतिदिन सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग एवं विक्रय नहीं करने समझाईस दे रहे हैं, समझाईस उपरांत विक्रय व उपयोग करते पाए जाने पर कार्रवाई कर रहे हैैं। कार्रवाई की कड़ी में बुधवार को मोहारा फ्लाई ओवर के नीचे पान ठेला, होटल, चखना सेन्टर के 24 ठेला गुमटी में निगम का स्वास्थ्य अमला दबिश देकर 5 हजार 4 सौ रुपए जुर्माना लगा 6 किलो पालीथिन जब्त किया। जब्ती की कडी में 15 रीम डिस्पोजल गिलास, चम्मच तथा 4 बोरी पानी पाउच भी जब्त किया गया। 

उक्त अभियान प्रतिदिन जारी रहेगी। 


अन्य पोस्ट