राजनांदगांव

कलेक्टर ने ली जल जीवन मिशन, क्रेडा, विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक
30-Jan-2025 3:08 PM
कलेक्टर ने ली जल जीवन मिशन, क्रेडा, विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक

विभागीय लक्ष्य पूर्ति की समीक्षा 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 जनवरी।
मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल जीवन मिशन, क्रेडा विभाग एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय योजनाए एवं लक्ष्य पूर्ति की समीक्षा की। 

कलेक्टर ने जल जीवन मिशन योजना को शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना बताते कहा कि जिले के सभी घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचाना प्राथमिकता के साथ ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने जिले में लोक स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत चल रहे जल जीवन मिशन के कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। कलेक्टर ने विभाग योजना अंतर्गत अनेक महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की। जिला मोहला.मानपुर.अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत 499 ग्रामों में योजना का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन करने और हर घर में शुद्ध पेयजल पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले के 64592 घरों में से 47127 घरों में नल कनेक्शन प्रदाय किया जा चुका है, जो कि प्रस्तावित लक्ष्य का 72.96 प्रतिशत है। कलेक्टर लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग को वित्तीय वर्ष समाप्ति को देखते निर्धारित लक्ष्य को शीघ्र पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते कहा कि किसानों को प्रदाय किए जाने वाले विद्युत मोटर पंप कनेक्शन एवं घरेलू कनेक्शन कार्य शीघ्र पूर्ण कर लेवें। इसी प्रकार क्रेडा विभाग को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत निर्धारित ग्राम पंचायत में सौर सुजला योजना अंतर्गत कनेक्शन स्थापित करते योजना का बेहतर क्रियान्वयन करने कहा है। 

बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को विभागीय योजनाओं और लक्ष्य की शीघ्र पूर्ति कर लेने के निर्देश दिए हैं। बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट