राजनांदगांव

आयुक्त विश्वकर्मा ने किया ध्वजारोहण
29-Jan-2025 3:22 PM
आयुक्त विश्वकर्मा ने  किया ध्वजारोहण

राजनांदगांव, 29 जनवरी। गणतंत्र दिवस पर मोहारा जल संयंत्र गृह में आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में ध्वजारोहण उपरांत राष्ट्रगान के माध्यम से अधिकारी-कर्मचारियों ने ध्वज को सलामी दी। इसके पूर्व छत्तीसगढ महतारी की प्रतिमा एवं गौरव स्थल में पुष्पांजलि अर्पित की। श्री विश्वकर्मा ने कहा कि आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। जिसमें हमारे अधिकारों व कर्तव्यों का बोध होता है। हमें अपने अधिकार व कर्तव्य को समझना एवं उसके आधार पर अपने समाज व देश के लिए कार्य करना है, तभी संविधान की सार्थकता होगी।

कार्यक्रम में मोबिन अली, यूके रामटेके, संजय वर्मा, प्रणय मेश्राम, गरिमा वर्मा, अनुप पाण्डे, डागेश्वर कर्ष, तिलक राज धु्रव,अशोक देवांगन, सुषमा साहू, ज्योति साहू, रोमाली शेन्डे, युगराज कोमरे, राकेश नंदे सहित कर्मचारीगण उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट