राजनांदगांव

युगांतर में जनजागरूकता पर कार्यशाला
29-Jan-2025 3:20 PM
युगांतर में जनजागरूकता पर कार्यशाला

राजनांदगांव, 29 जनवरी। युगांतर पब्लिक स्कूल में बीते दिनों यातायात सुरक्षा, साइबर क्राईम, नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान के तहत एक वर्कशाप हुई। जिसमें वरिष्ठ पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा को रिसोर्स पर्सन के रूप में आमंत्रित किया गया था। 

उन्होंने कहा कि सडक़ की सुरक्षा सुनिश्चित करना सभी नागरिकों पहला कत्र्तव्य है। उन्होंने विद्यार्थियों को आह्वान किया कि वे अध्ययन के पहले अपने जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करने रोड सेफ्टी रूल का पालन अवश्य करें। उन्होंने रोड सेफ्टी के नियमों का पालन करने का आग्रह किया। रोड पर बाइक चलाते समय कभी तीन सवारी न बैठे। हेलमेट का नियमित प्रयोग करें। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेट फार्म में हो रहे साइबर क्राइम का जिक्र करते बताया कि इससे सावधानीपूर्वक कैसे बचे। उन्होंने इसकी विस्तार से चर्चा की। 

वर्कशाप के पहले विद्यालय के निदेशक (अकेडमिक्स) नरेंद्र कोटडिया ने वरिष्ठ पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा का परिचय देते बताया कि वे आईआईटीयन है। 
विद्यार्थियों को इनसे प्रेरणा लेकर अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण करना चाहिए।  प्राचार्य डॉ. मधु पी. चौधरी ने कहा कि बच्चों को अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने रोड सेफ्टी रूल का पालन अवश्य करना चाहिए। उनकी यह सतर्कता उनके जीवन को सुरक्षित करने में सहयोग करेगी। आयोजन की सफलता पर संस्था के चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी  विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी, अजय सिंगी सहित युगांतर परिवार ने हर्ष प्रकट किया है।
 


अन्य पोस्ट