राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जनवरी। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में बसंतपुर पुलिस तथा यातायात सेल की ओर से जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुचित्रा गुप्ता ने कहा कि सडक़ यातायात के कुछ नियम होते हैं, जिन्हें वाहन चालक के साथ राहगीरों को भी पालन करना चाहिए। आंकड़ों के मुताबिक भारत में अप्राकृतिक मृत्यु का एक प्रमुख कारण सडक़ में होने वाले हादसे होते हंै। इन हादसों को टाला जा सकता है अगर हम ट्रैफिक के नियमों का पालन करें।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि भारतवर्ष में होने वाले दुर्घटनाओं में मृत व्यक्तियों के आंकड़ों में नजर डालते है तो पाएंगे कि इनमें युवाओं की संख्या काफी अधिक है। इसका कारण कुछ हद तक हमारी लापरवाही हो रही है। हम गाड़ी (बाइक) चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें तथा अपने परिवार और मित्रों को भी इसके लिए प्रेरित करें। एक युवा देश का भविष्य होता है, उसकी आकस्मिक मौत से उनके परिजनों को आघात पहुंचता है, उसकी भरपाई नहीं की जा सकती है। आवश्यकता है कि हम सावधानी रखे तथा किसी भी स्थान पर समय से पहले पहुंचने का प्रयास करें, जिससे हम लापरवाही पूर्ण ड्रायविंग से बच सके। संजय अग्रवाल ने विद्यार्थियों को शपथ दिलाई।
बसंतपुर थाना प्रभारी एमन साहू ने वीडियो के माध्यम से छात्र-छात्राओं को जागरूक करते कहा कि सडक़ दुर्घटनाओं में आप पुलिस के सहयोगी बने तथा दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को चिकित्सालय में पहुंचाने का कार्य करें। कार्यक्रम का संचालन करते डॉ. शैलेन्द्र सिंह ने कहा है कि छात्र-छात्राओं का पूरा सहयोग पुलिस प्रशासन से प्राप्त होगा। इस अवसर पर डॉ. अनिता महिश्वर, रजिस्ट्रार दीपक परगनिहा, डॉ. नीलू श्रीवास्तव, प्रो. हिरेन्द्र बहादुर ठाकुर, महेन्द्र नगपुरे, यातायात विभाग के कर्मचारी तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।