राजनांदगांव

बिना हेलमेट दोपहिया चला रहा था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जनवरी। मोहला-मानपुर जिले में मंगलवार दोपहर बाद दो बाइक की आपसी भिड़ंत की घटना में एक प्रधान आरक्षक की मौत हो गई। हादसे का शिकार हुआ प्रधान आरक्षक बिना हेलमेट बाइक चला रहा था। घटना मानपुर के नजदीक कवासफडक़ी और पंचालफडकी के बीच हुई। प्रधान आरक्षक ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा। मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर को कवासफडक़ी और पंचालफडकी के बीच मोटर साइकिल में जा रहे प्रधान आरक्षक रमेश कुमार नेताम (54 वर्ष) पानाबरस कैम्प में तैनात था। वह ड्यूटी के लिए पानाबरस जा रहा था। इसी दौरान घटनास्थल के पास विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक से आरक्षक की बाइक की भिड़ंत हो गई। इस घटना में प्रधान आरक्षक बुरी तरह से जख्मी हो गया। जबकि दूसरे बाइक सवारों को मामूली चोंट पहुंची। प्रधान आरक्षक अपनी बाइक में मानपुर से पानाबरस जाने निकला था।
स्टेट हाईवे में हुए इस घटना में प्रधान आरक्षक को गंभीर चोंट लगने से मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक मानपुर क्षेत्र के बरबसपुर गांव का निवासी था। वह 18 वर्षों से पुलिस विभाग में पदस्थ था। प्रधान आरक्षक बिना हेलमेट बाइक चला रहा था। पुलिस घटना की जांच कर रही है।