राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जनवरी। एक माह पूर्व विवाद का बदला लेने के लिए हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कि या है।
पुलिस के अनुसार मोतीपुर निवासी प्रार्थी नंदूराम विश्वकर्मा (60) ने चिखली चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका भांजा मृतक छबिलाल विश्वकर्मा उसके साथ 2-3 साल से उसके घर में रहकर काम करता था, जिसे शाम करीब 4 बजे नवागांव मंडई देखने के लिए भेजा था। शाम करीब 5 बजे नवागांव मंडई देखने आया, तभी अवंतीबाई चौक नवागांव परमेश्वर साहू के घर के सामने मेन रोड पर भांजा छबिलाल विश्वकर्मा रोड किनारे चोट आने से खून से लथपथ पड़ा था। भांजा का जबड़ा, बांस हाथ की हथेली पर जीतू खरे निवासी मोतीपुर द्वारा कोई धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दिया है एवं भाग गया। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
चौकी चिखली पुलिस एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी के लिए तत्काल बजरंगपुर नवागांव-मोतीपुर रवाना किया गया। पतासाजी कर आरोपी को बजरंगपुर नवागांव में छिपे होने की सूचना मिलने पर तत्काल दबिश देकर आरोपी जितेन्द्र खरे उर्फ जीतू मोतीपुर चंदन नगर राजनांदगांव को घेराबंदी कर पकडा गया।
कड़ाई से पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया गया, जो आरोपी द्वारा एक माह पहले मोहल्ले में विवाद हुआ था, देख कर बड़बड़ता था, घूरता था, जिससे वह अपमानित महसूस करता था। अपमान का बदला लेने छबिलाल विश्वकर्मा को जान से मारने योजना बनाया और बजरंगपुर नवागांव स्थित शंकर मंदिर का लोहे का छोटा तलवार को निकालकर रखा था कि 26 जनवरी को छबिलाल पगडंडी रास्ते से अकेले वापस आ रहा था तो मौका देखकर तलवार से छबिलाल के चेहरे व शरीर पर वार कर हत्या करना जुर्म स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त लोहे का छोटा तलवार को जब्त कराया। आरोपी को 27 जनवरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।