राजनांदगांव

ट्रैफिक नियमों का पालन करने से सडक़ दुर्घटनाओं में आएगी कमी-डॉ. उमेश
29-Jan-2025 2:36 PM
ट्रैफिक नियमों का पालन करने से सडक़ दुर्घटनाओं में आएगी कमी-डॉ. उमेश

विद्यार्थियों को किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जनवरी।
राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह अंतर्गत पंडित किशोरी लाल शुक्ल उद्यानिकी महाविद्यालय पेंड्री में विद्यार्थी के हित में सुरक्षित सडक़ों की आवश्यकता विषय पर जनजागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

अधिष्ठाता डॉ. उमेश देशमुख ने कहा कि सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने सभी व्यक्तियों को जागरूक करने की आवश्यकता है। ट्रैफिक नियमों का पालन करने से सडक़ दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है। जिससे लोगों के जानमाल की सुरक्षा होगी। उन्होंने विद्यार्थी को यातायात नियमों का पालन कर एक जिम्मेदार नागरिक बनने प्रेरित किया। डॉ. वर्षा कुमार ने स्पीड ब्रेकर एवं लापरवाही से वाहन चालन के परिणामों के बारे में बताया। डॉ. मेधा शाहा ने ट्रैफिक सिग्नल की आवश्यकता एवं यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम में पुलिसकर्मी ईश्वर वैष्णव ने सभी विद्यार्थियों को यातायात नियमों एवं व्यवस्थाओं के अनुपालन, पैदल यात्रियों की सुरक्षा सहित अन्य विषयों के संबंध में जानकारी दी। विद्यार्थी प्रशांत श्रीवास्तव ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति की सडक़ दुर्घटना हो जाती है, उस व्यक्ति को एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाते तुरंत अस्पताल ले जाना चाहिए।
 


अन्य पोस्ट