राजनांदगांव

भाजपा ने अंतिम दिन निकाली नामांकन रैली
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जनवरी। शिवनाथ वाटिका में भाजपा द्वारा मंगलवार को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि राजनांदगांव संस्कारधानी है और जिसे भी प्यार करती है उसे भारी मतों से विजयश्री दिलाती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को हैट्रिक लगाने का आह्वान किया और कहा कि पहले 5 वर्षों तक कांग्रेस ने राजनांदगांव की उपेक्षा की और प्रत्युत्तर में यहां की जनता ने पहले भाचे को निपटाया, फिर काका आया उसे भी यहां की जनता ने सबक सिखाकर वापस पाटन भेज दिया, फिर से आज उसका शिष्य आया है। हमने आपके बीच का सरल, सहज और मिलनसार प्रत्याशी मधुसूदन यादव को प्रत्याशी बनाया है, उसे जीताकर राजनांदगांव का समुचित विकास करना है।
डॉ. रमन सिंह ने कहा कि राजनांदगांव के विकास की मैं गारंटी लेता हूं। उन्होंने कहा कि नवागढ़ से प्रदेश के मंत्री दयालदास बघेल यहां के प्रभारी हैं और जीत के बाद में फिर से आएंगे और यहां की जनता का धन्यवाद देंगे। उन्होंने कहा कि 1 वर्ष में छत्तीसगढ़ की विष्णु देवसाय सरकार ने किसानों के जीवन में व्यापक परिवर्तन कर दिया है।
कार्यकर्ताओं की एकजुटता, मेहनत और वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन से भाजपा कार्य करती है और विकास के मूल मंत्र पर सदैव ही अग्रसर होते हुए प्रदेश का समुचित विकास करती है।
प्रदेश के मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि सरकार ने शिक्षा को रोजगार से जोड़ते नई शिक्षा नीति के तहत रोजगारमुखी पाठ्यक्रम उपलब्ध कराया है, 68 लाख गरीब परिवारों को मुक्त राशन वितरण के साथ-साथ प्रदेश में बुनियादी ढांचे परियोजनाओं के कार्य शुरू होने से रोजगार के अवसर भी तेजी से बड़े हैं। सांसद संतोष पांडे ने कहा कि हमारा उम्मीदवार लोकप्रिय है, उसे जनता का आशीर्वाद जरूर मिलेगा। संतोष पांडे ने कहा कि यह लोकल चुनाव है और पानी, बिजली, सडक़ आपकी हर सुख-दुख में आपके साथ रहने वाला पार्षद और महापौर चुनने का समय यही चुनाव है, इसलिए सहज, सरल, व्यक्तित्व के धनी मधुसूदन यादव के साथ भाजपा के पार्षदों को वोट करने का आह्वान उन्होंने किया।
मधुसूदन ने पार्षदों को जमीनी हकीकत बताई
कार्यकर्ता सम्मेलन में महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव ने अपने पार्षद काल के अनुभव को साझा करते बताया कि वे जब चुनाव प्रचार में निकलते थे, तब कांग्रेसी घर में भी जाकर समय बिताते थे और वोट मांगा करते थे, जिसका प्रतिफल यह हुआ कि कई कांग्रेसियों ने भी उन्हें वोट दिया था। उन्होंने पार्षद प्रत्याशियों को आह्वान किया कि किसी को भी पराया ना समझे और सभी को अपने साथ लेकर चले, सबका साथ सबका विश्वास सबका विकास का लक्ष्य लेकर चलेंगे तो वार्ड का भला होगा और भारतीय जनता पार्टी कमल निशान जरूर जीतेगा।
जिला भाजपाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, भाजपा के वरिष्ठ नेता खूबचंद पारख, वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष अग्रवाल, मिथिलेश्वरी वैष्णव, राजेंद्र गोलछा ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन भावेश बैद ने किया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष तरूण लहरवानी, अतुल रायजादा, गोलू गुप्ता, सुमित भाटिया ने सभी परिषदों का गमछा लगाकर स्वागत सत्कार किया।