राजनांदगांव

मदरसे में ध्वजारोहण
29-Jan-2025 2:03 PM
मदरसे में ध्वजारोहण

राजनांदगांव, 29 जनवरी। शहर के ताजनगर-रामनगर क्षेत्र के मदरसा गुलशने रजा में गणतंत्र दिवस पर मुस्लिम समाज के लोगों ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान समाज के लोगों ने गणतंत्र दिवस का उत्साह देशभक्ति पूर्ण वातावरण में मनाया और मदरसे में बच्चों के बीच देशभक्ति पर आधारित चित्रकला एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 55 बच्चों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर बच्चों ने देशभक्ति को प्रदर्शित करते आकर्षक चित्रकारी की।

गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर महिला कमेटी की प्रमुख शमसुन्निशा, तसलीम सूफी, खैरुन्निशा, मुस्तकीम अंसारी, जरीना खान, फारीदा अंसारी, नफीसा शेख, नाजमा निशा, नाजिया शेख सहित मदरसा कमेटी के युसुफ सूफी, कप्तान कुरैशी, नासिर खान, रज्जाक खान, शेख सुलेमान, राजीक कुरैशी, निजाम खान, हफीज़ खान, रफीक खान, सद्दाम खान सहित अन्य लोग उपस्थित थे। 

गणतंत्र दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में जामा मस्जिद के मुतवल्ली हाजी रईस अहमद शकील बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि हाफिज सोहेल हुसैन, मो. इब्राहिम मुन्ना भाई उपस्थित रहे। उन्होंने चित्रकला और प्रश्नोत्तरी के सीनियर, जूनियर केटेगिरी के विजेताओं को पुरस्कार वितरण कर उनका हौसला अफजाई किया। वहीं मदससे की शिक्षिका नेहा गोरी खान को भी सम्मानित किया गया।
 


अन्य पोस्ट