राजनांदगांव
.jpg)
बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी, स्कूल में सांस्कृतिक आयोजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुसरा और सुकुलदैहान स्थित एलएल इंग्लिश मीडियम स्कूल में देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति ने समा बांध दिया। इससे पहले दोनों स्कूल के बच्चों ने गांव में प्रभातफेरी निकालकर देशभक्ति नारे लगाए।
संस्था के प्राचार्य और शिक्षकों ने प्रभातफेरी के दौरान बच्चों का उत्साहवर्धन किया। बच्चों को देखकर ग्रामीणों ने भी हौसला अफजाई किया। इसके बाद दोनों स्कूलों में आकर्षक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई। शाला में अध्ययनरत बच्चों ने देशभक्ति गीत-संगीत के जरिये सभी का मन मोह लिया।
सुकुलदैहान स्थित स्कूल में मुख्य अतिथि के रूप में राजनांदगांव प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष प्रदीप मेश्राम ने संबोधन में कहा कि भारत की वैश्विक स्तर में पहचान लगातार मजबूत हो रही है। वजह यह है कि हर क्षेत्र में भारत अग्रणी रूप से आगे बढ़ रहा है। आर्थिक, सामाजिक, रक्षा और अन्य क्षेत्रों में भारत ने अपनी साख दुनिया में मजबूत की है। गणतंत्र पर्व भारत की संवैधानिक ताकत का पर्व है। इससे पहले संस्था की प्रधानपाठिका रूपाली ठाकुर और अन्य शिक्षकों की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम के पश्चात पर्व की खुशी में बच्चों को मिठाईयां वितरित की गई।