राजनांदगांव

श्रीमद देवी भागवत महापुराण कल से
29-Jan-2025 2:01 PM
श्रीमद देवी भागवत  महापुराण कल से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जनवरी।
भवानी नगर में समाजसेवी शारदा तिवारी के यहां कल 30 जनवरी से श्रीमद देवी भागवत महापुराण का भव्य आयोजन किया गया है। भवानी नगर में 30 जनवरी से 6 फरवरी तक चलने वाले इस सप्त दिवसीय भागवत महापुराण आयोजन के कथावाचक पं. विनोद बिहारी गोस्वामी महाराज डोंगरगांव होंगे। श्रीमद् देवी भागवत कथा महापुराण आयोजन की मंगल कलश शोभायात्रा कल 30 जनवरी को शहर के जूनीहटरी पांडे निवास से निकलेगी।

कथावाचक महाराज की आकर्षक रथ में सवार झांकी के साथ बाजे-गाजों के बीच निकाली जा रही शोभायात्रा में सुप्रीम भजन गायक चंद्रेश जैन का भजन आकर्षक का केंद्र  रहेगा। शहर में मंगल कलश शोभायात्रा का धूमधाम के साथ नगर भ्रमण होने के पश्चात शीतला मंदिर माता देवाला पहुंचेगी, वहां पूजा अर्चना उपरांत भवानी नगर के शारदा धाम निवास स्थान पहुंचकर श्रीमद देवी भागवत महापुराण कथा का शुभारंभ होगा। 

साधना तिवारी ने बताया कि श्रीमद देवी भागवत महापुराण कथा के आयोजक समाजसेवी  शारदा तिवारी, रचना अरविंद मिश्रा, रचना मिश्रा व पांडे परिवार ने 30 को आयोजित मंगल कलश शोभायात्रा सहित रोजाना दोपहर 2 से 5 बजे तक चलने वाले श्रीमद देवी भागवत महापुराण कथा श्रवण के लिए समस्त धर्मप्रेमी श्रद्धालु जनों को अधिकाधिक संख्या में उपस्थित की अपील की है।
 


अन्य पोस्ट