राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जनवरी। नगर निगम सीमांतर्गत अवैध निर्माण एवं शासकीय भूमि पर हो रहे अतिक्रमण पर प्रभावी रूप से रोकथाम करने के लिए नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा द्वारा गठित अतिक्रमण दस्ता शहर में प्रतिदिन निरीक्षण कर और शिकायत के आधार पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रही है। सोमवार को शिवाजी पार्क के बाजू लगे ठेला खोमचा हटाया गया और गुरुद्वारा के पास पसरा नहीं लगाने पसरा वालों को समझाईश दी गई।
रोड एवं चौक-चौराहो में अतिक्रमण कर ठेला खोमचा रखने या मटेरियल व मलमा रखने की जानकारी होने पर नगर निगम की गठित दल अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रही है। वहीं उनके द्वारा निरीक्षण के दौरान अतिक्रमित पाए जाने पर भी कार्रवाई की जा रही है। आयुक्त के निर्देश पर शिवाजी पार्क के बाजू ठेला लगाकर व्यवसाय किया जा रहा था। जिसमें से दो ठेला निगम की टीम ने हटाया एवं एक ठेला स्वयं द्वारा हटा लिया गया। उसके आसपास के अन्य लोगों को भी ठेला खोमचा नहीं लगाने की समझाईश दी गई। इसी कड़ी में गुरुद्वारा के पास ठेला खोमचा व पसरा लगाने वालों को पसरा हटाने समझाईश दी गई। है। साथ ही गुरुद्वारा कमेटी को नोटिस दिया गया है कि आप गुरूद्वारा के आसपास ठेला व पसरा न लगाने दें क्योंकि इससे यातायात बाधित होने के साथ-साथ गंदगी फैलती है।
आयुक्त विश्वकर्मा ने अतिक्रमण दस्ता से कहा कि शहर मेें जहां-जहां पर अतिक्रमण किया जा रहा है, उसे तत्काल हटाया जाए और संबंधित के विरूद्ध निगम प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाए। उन्होंने व्यवसायियो से भी कहा है कि वे अपने दुकान के अंदर ही सामान रखे। साथ ही सडक में निर्माण समाग्री भी न रखे, अन्यथा अर्थदंड के साथ-साथ जब्ती की कार्रवाई भी की जाएगी।


