राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जनवरी। तलवार लहराकर लोगों को डराने-धमकाने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से तलवार भी जब्त किया है। आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार आगामी नगरीय चुनाव एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने व क्षेत्र में चुनाव शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों, संदिग्धों, चाकूबाज एवं अन्य असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखकर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में 27 जनवरी को डोंगरगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि कश्मीरीपारा ताजिया चौक डोंगरगढ़ के पास एक व्यक्ति अपने पास अवैध रूप से लोहे का धारदार तलवार रखकर लोगों को दिखाकर व लहराकर डरा-धमका रहा है। सूचना पर डोंगरगढ़ पुलिस तत्काल मौके पर पंहुचकर आरोपी शेख अब्दुल सज्जाद 24 साल निवासी वार्ड नबंर. 24 कश्मीरी पारा डोंगरगढ़ को तलवार लहराकर लोगों को डराते-धमकाते रंगे हाथ पकडक़र आरोपी से एक नग धारदार तलवार को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा. 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया।