राजनांदगांव

ड्राई-डे के दिन शराब बिक्री, दो आरोपी पर कार्रवाई
29-Jan-2025 1:59 PM
ड्राई-डे के दिन शराब बिक्री,  दो आरोपी पर कार्रवाई

राजनांदगांव, 29 जनवरी। ड्राई-डे के दिन अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 2 शराब कोचियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 34 नग पौवा देशी प्लेन शराब व बिक्री रकम 350 रुपए जब्त किया। 

मिली जानकारी के अनुसार 26 जनवरी को लालबाग थाना प्रभारी निरीक्षक नवरतन कश्यप के नेतृत्व पर थाना लालबाग स्टाफ जुर्म जरायम पतासाजी ग्राम भ्रमण पेट्रोलिंग पर देहात की ओर रवाना हुआ था। मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग नया ढाबा में अवैध रूप से शराब रखकर ड्राई-डे के दिन बिक्री कर रहे हंै। सूचना पर टीम रवाना होकर मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई कर आरोपी हीरेंद्र भारती  नया ढाबा राजनंदगांव के पास से जब्ती 6 पौवा देशी प्लेन शराब 10 पौवा रोमियो देशी शराब मसाला एवं बिक्री रकम 150 रुपए जुमला कीमती 1790 एवं चंदन उर्फ पिंटू देवांगन नया ढाबा राजनांदगांव के पास से जब्ती 18 पौवा देशी प्लेन शराब यूनिक सील बंद कीमती 1620 रुपए एवं बिक्री रकम 200 रुपए जुमला 1820 थाना लालबाग अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। 
 


अन्य पोस्ट