राजनांदगांव

चुनाव के दौरान डंप एमपी की शराब जब्त, 2 गिरफ्ता
29-Jan-2025 1:59 PM
चुनाव के दौरान डंप एमपी की शराब जब्त, 2 गिरफ्ता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जनवरी।
पंचायत चुनाव में मतदाताओं को प्रलोभन देने के उद्देश्य से सोमनी क्षेत्र में अवैध रूप से शराब का खेप घर व खेत में छिपाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के पास से मध्यप्रदेश निर्मित अवैध शराब की 37 बोतल को जब्त किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 31 हजार 635 रुपए की शराब जब्त की। 

मिली जानकारी के अनुसार आगामी त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखते जिले में अवैध शराब बिक्री व असामाजिक तत्वों, गुंडा-बदमाशों व सार्वजनिक स्थनों पर शराब पीने वालों के विरूद्ध अभियान कार्रवाई चलाया जा रहा है। अभियान कार्रवाई के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सोमनी में जितेन्द्र पांडे एवं ज्वाला साहू द्वारा पंचायत चुनाव में मतदाताओं को प्रलोभन देने के उद्देश्य से अवैध रूप से शराब का खेप छिपाकर अपने घर में रखा है। सोमनी थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन के मार्गदर्शन में सोमनी पुलिस की टीम गठित कर मौके पर ग्राम सोमनी रवाना होकर आरोपी जितेन्द्र पांडे 34 साल निवासी ग्राम सोमनी द्वारा अपने घर के सीढ़ी के नीचे एक प्लास्टिक बोरी एवं एक थैला में रखे 22 बोतल मध्यप्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब कीमती 18 हजार 810 रुपए एवं आरोपी ज्वाला साहू 26 वर्ष निवासी ग्राम सोनी द्वारा अपने घर के पीछे खेत में एक प्लास्टिक बोरी में छिपाकर रखे 15 बोतल मध्यप्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब कीमती 12 हजार 825 रुपए कुल कीमती 31 हजार 635 रुपए को जब्त किया गया।

आरोपियों का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाए जाने से धारा सदर का अपराध दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई किया गया।


अन्य पोस्ट