राजनांदगांव

राजनांदगांव, 29 जनवरी। शासकीय दिग्विजय कॉलेज की प्राचार्य डॉ. सुचित्रा गुप्ता के निर्देशन एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विकसित छत्तीसगढ़ के लक्ष्य प्राप्ति के लिए पोषक विद्यालय संपर्क अभियान का आयोजन गया। उक्त अभियान के लिए 27 जनवरी को कम्प्यूटर साइंस एवं कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में श्री देवानंद जैन विद्यालय राजनांदगांव में विस्तार गतिविधि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020के मुख्य उद्देश्य के बारे में 11वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई । महाविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रम/विषय, उपलब्ध सुविधाओं, प्रवेश प्रक्रिया, शासन द्वारा प्रदत्त छात्रवृति एवं अन्य लाभकारी योजनाओं के साथ-साथ महाविद्यालय के पूर्व छात्र-छात्राओं के उपलब्धियों/सफलताओं की भी जानकारी प्रदान की गई तथा अधिक से अधिक युवाओं को उच्च शिक्षा में अध्यापन के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में कम्प्यूटर साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. राजू खूंटे, प्रो. हेमपुष्पा, प्रियंका दास, रोहणी समरीत समेत छात्र-छात्राएं भी शामिल थे। साथ ही श्री देवानंद जैन विद्यालय से प्रभारी प्राचार्य सुधीर जैन एवं स्टाफ तथा 11वी, 12वीं के विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।