राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जनवरी। यातायात पुलिस ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूता अभियान चलाया।
मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के 27वें दिन 27 जनवरी को एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन एवं एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में र.नि. अरविंद साहू, निरी. अजय खेस एवं यातायात टीम द्वारा शहर के चौक-चौराहो में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रतिदिन हो रही सडक़ दुर्घटनाओं को देखते हुए यातायात नियमों का पालन करने, शराब सेवन कर वाहन नहीं चलाने, ओव्हर स्पीड, ओव्हर लोड, रॉग साईड, बिना सीट बेल्ट वाहन नहीं चलाने यातायात एवं राजनांदगांव पुलिस द्वारा आम लोगों से अपील की गई। नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम अधिकारी विजय मानिकपुरी एवं कलाकार उदय देवांगन, लिंकन, दिनेश साहू, भूपेन्द्र मंडावी, श्रद्धा, कंचन, तेजेन्द्र साहू, निकिता गजभिये, केशव साहू, कौशल साहू एवं बीएड के प्रथम एवं चतुर्थ सेमेस्टर विद्यार्थी उपस्थित थे।
राजनांदगांव यातायात पुलिस की आम लोगों से अपील है कि आप अपने परिवार एवं स्वयं की सुरक्षा के लिए बिना हेलमेट दुपहिया वाहन न चलाएं, दुपहिया वाहन में तीन सवारी न चले, वाहन चलाते समय मोबाईल में बात न करें, तेज गति से वाहन न चलाएं, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाएं, नशे की हालत में कभी भी वाहन न चलाएं, नियंत्रित गति में वाहन चलाएं, सम्पूर्ण यातायात नियमों का पालन करें। यातायात रथ एवं अन्य विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से यातायात जागरूकता अभियान लगातार जारी रहेगा।
27 जनवरी को जिला न्यायालय से हेलमेट जन-जागरूकता बाईक रैली का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश श्रीमती सुषमा सांवत, कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसपी मोहित गर्ग, एडीजे डीआर देवांगन, ओमप्रकाश साहू एवं अन्य न्यायिक अधिकारीगण, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक, यातायात प्रभारी अजय खेस एवं अन्य पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे। हेलमेट जन जागरूकता रैली न्यायालय परिसर से प्रारंभ होकर प्यारेलाल चौक, गुरूनानक चौक, मानव मंदिर चौक, जयस्तंभ चौक, महावीर चौक, नया बस स्टैण्ड चौक, अम्बेडकर चौक से हेते हुए जिला न्यायालय राजनांदगांव पहुंचकर समापन हुआ।