राजनांदगांव

राजनांदगांव, 28 जनवरी। शासकीय कार्य में बाधा और दस्तावेजों को नुकसान करने व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ मारपीट कर गाली-गुप्तार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार 24 जनवरी को ग्राम पिरचाटोला निवासी आरोपी शिवकुमार भारती 48 साल और उसके पुत्र अपचारी बालक द्वारा ग्राम पिरचाटोला आंगनबाड़ी में शासकीय कार्य और शासकीय दस्तावेजों को नुकसान करने तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ मारपीट कर गाली-गुप्तार करने पर प्रार्थिया द्वारा 25 जनवरी को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। छुईखदान थाना प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले के नेतृत्व में आरोपी शिवकुमार भारती पिरचाटोला थाना छुईखदान एवं इसके पुत्र अपचारी बालक को धारा 296, 221, 132, 121, 3(5), 324(3) बीएनएस के तहत कार्रवाई कर 26 जनवरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश् किया गया, जिसे आदेशानुसार ज्युडिशियल रिमांड पर सलोनी खैरागढ़ जेल भेजा गया।